नई ड्यूरेशन से यूजर्स को मिलेगा लंबा वीडियो शेयर करने का मौका
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक दमदार अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब यूजर्स वॉट्सऐप स्टेटस में 90 सेकेंड तक के वीडियो पोस्ट कर सकेंगे। पहले यह लिमिट 60 सेकेंड की थी, जिसे अब बढ़ाकर डेढ़ मिनट कर दिया गया है। इस अपडेट के आने से अब यूजर्स को लंबा वीडियो पोस्ट करने के लिए उसे छोटे-छोटे हिस्सों में स्प्लिट नहीं करना पड़ेगा।
यह जानकारी WABetaInfo ने दी है, जिसने वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.25.12.9 में इस फीचर को देखा और उसका स्क्रीनशॉट भी साझा किया। इससे पहले 2023 में वॉट्सऐप ने वीडियो स्टेटस की सीमा 30 सेकेंड से बढ़ाकर 60 सेकेंड की थी।
यह नया फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो आप 90 सेकेंड का वीडियो पोस्ट कर इसे चेक कर सकते हैं।
चैट प्राइवेसी को मिलेगा नया टूल-
इसके साथ ही वॉट्सऐप जल्द ही अडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर भी लॉन्च करने वाला है। इस फीचर को बीटा वर्जन 2.25.12.21 में देखा गया है, जिसमें यूजर्स को ऑन-ऑफ टॉगल के साथ एक नया चैट प्राइवेसी विकल्प मिलेगा। कंपनी इस फीचर को और बेहतर बनाने के लिए अभी रिफाइनिंग कर रही है।
जल्द ही इन दोनों फीचर्स को स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।