पाली # जिला मुख्यालय पर स्थित नाडी मौहल्ला निवासी मौहम्मद अदनान खिलजी ने 14 साल की उम्र में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पाली जिला डिस्ट्रिक्ट टीम में चयनित होकर गत नवंबर माह में बांसवाड़ा में अपने हाथों का हुनर दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन कर टीम का गौरव बढ़ाया उसके फलस्वरूप अदनान खिलजी का प्रदेश की राजधानी जयपुर की चैलैंजर्स टाॅर्फी में सलेक्शन कर ज्वाइन होकर जयपुर टीम से खेल कर बेस्ट परफॉर्मर्स देने पर राजस्थान कैंप में चयनकर्ताओं की आंख का तारा बनकर कैंप में अपनी दावेदारी को साबित कर दिया। राजस्थान U14 की टीम में आगामी दौरा देहरादून उत्तराखंड में अपने बेस्ट बालिंग का प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश के साथ साथ अपने वालिद मौहम्मद इमरान खिलजी के साथ अपने दादा उस्ताद हाजी मोहम्मद इकबाल खिलजी का नाम भी इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज करेंगा। RJ22 News Pali अदनान खिलजी के उज्जवल भविष्य के साथ साथ कामयाबी के शिखर पर पहुंचने की दुआ करता है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****