पाली, 19 अप्रैल: गर्मियों के बढ़ते तापमान के साथ-साथ बिजली की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। आज सुबह करीब 09:00 बजे रामदेव रोड स्थित मालानी नगर में एक सिंगल फेज बिजली ट्रांसफॉर्मर अचानक तेज धमाके के साथ उड़ गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रांसफॉर्मर में हाई वोल्टेज के कारण आग लग गई।
इस घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज और एसी जल गए। साथ ही, विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई, जिससे मोहल्ले वासियों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँची टीम ने जांच शुरू कर दी है और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत का कार्य जारी है।
मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए और ऐसे हादसों से बचने के लिए समय पर मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जाए।