in

सोजत: कन्स्ट्रक्शन ठेकेदार के साथ रास्ते मे लूटपाट व मारपीट, शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने किया हमला।

सोजत सिटी निवासी ठेकेदार निसार क़ुरैशी (पुत्र जहूर क़ुरैशी) के साथ शनिवार शाम करीब 3:00 बजे को एक सनसनीखेज घटना घटित हुई। वे अपनी कंस्ट्रक्शन साइट रूपावास से वापस सोजत लौट रहे थे, इसी दौरान लुंडावास के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके।

ठेकेदार निसार क़ुरैशी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कुछ शराब के नशे में धुत असामाजिक तत्वों ने पहले उनसे बदसलूकी की। उन्होंने किसी तरह वहां से पेट्रोल भरवा कर निकलने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही वे पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर पहुंचे, उन्हीं लोगों में से चार-पांच लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

हमले में निसार क़ुरैशी को बुरी तरह से पीटा गया और एक हमलावर ने गुलेल से छर्रा मारकर उनकी छाती पर गंभीर चोट पहुंचाई। इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ लूटपाट की कोशिश की। निसार ने चतुराई दिखाते हुए अपना बटुआ एक ओर फेंक दिया, लेकिन जेब में रखे करीब दस हजार रुपये आरोपी लूट कर फरार हो गए।

घायल अवस्था में निसार क़ुरैशी ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों की फोटो खींच ली। इसके बाद उन्होंने अपने पुत्र मेहबूब अली को फोन कर घटना की जानकारी दी। मेहबूब अली तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने पिता को सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना पर पुलिस को भी अवगत कराया गया है। पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान और जाँच के प्रयास किए जा रहे हैं।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: शीतल जल कि मोबाइल पियाउ का भव्य शुभारंभ, संस्था द्वारा पिछले 7 वर्षों से सहयोगी रहे साथियो का स्वागत

पाली के विधायक कोष से मस्तान बाबा ईदगाह रोड डामरीकरण कार्य का शुभारंभ,नेताप्रतिपक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने किया कार्य का निरक्षण।