in

जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का शाही स्वागत: सोने की थाली से लेकर प्रेसिडेंशियल सुइट तक खास इंतज़ाम, सुरक्षा में लगे 2000 से ज्यादा जवान।

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर विश्व मानचित्र पर खास चर्चा में है। इस बार वजह बनी है अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बहुप्रतीक्षित दौरा। अपनी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ भारत आए जेडी वेंस सोमवार रात को जयपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, वहीं सुरक्षा के इतने कड़े इंतज़ाम किए गए हैं कि कहीं कोई चूक की गुंजाइश न रहे।

रेड कार्पेट वेलकम और भारी सुरक्षा व्यवस्था-
जयपुर एयरपोर्ट पर जेडी वेंस और उनके परिवार का रेड कार्पेट वेलकम किया गया। अमेरिकी वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 08 आईपीएस, 23 एएसपी, 40 डीएसपी और 300 से अधिक एसआई और एएसआई समेत कुल 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रविवार को सुरक्षा रूट – ओटीएस, रामबाग पैलेस, आमेर किला और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर – पर सुरक्षा रिहर्सल की गई।

प्रेसिडेंशियल सुइट में भव्य ठहराव-
जयपुर प्रवास के दौरान जेडी वेंस रामबाग पैलेस के शानदार प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहर रहे हैं। सुखनिवास और सूर्यवंशी ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट की कीमत करीब 15 लाख रुपये प्रतिदिन बताई जा रही है। होटल की अन्य सामान्य बुकिंग को चार दिन तक रोक दिया गया है।
यहां उन्हें सोने की थाली में पारंपरिक राजस्थानी भोजन परोसा जाएगा, जिसे ताज ग्रुप के अनुभवी शेफ विशेष रूप से तैयार करेंगे।

राजसी अंदाज़ में स्वागत: हथिनियां भी होंगी शामिल
आमेर महल में मंगलवार को जेडी वेंस का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी शैली में होगा। सूरजपोल गेट पर ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ नामक दो शाही हथिनियां उनका अभिनंदन करेंगी। खास बात यह है कि इन हथिनियों को चांदी के करीब 62 लाख रुपये मूल्य के 350 साल पुराने गहनों से सजाया गया है। यह स्वागत समारोह राजस्थान की शाही विरासत की झलक देगा।

भविष्य की साझेदारी पर संवाद-
मंगलवार को दोपहर 2:45 बजे जेडी वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर भाषण देंगे। इस दौरान राज्य के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों की मौजूदगी में कई अहम घोषणाएं भी हो सकती हैं।

पर्यटन और संस्कृति का अनुभव-
जेडी वेंस अपने दौरे के दौरान आमेर किला, पन्ना मीना का कुंड और अनोखी संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उन्हें आमेर किले में साथ लेकर जाएंगे। बुधवार को वह ताजमहल के दीदार के लिए आगरा जाएंगे और फिर दोपहर में जयपुर लौटकर सिटी पैलेस का दौरा करेंगे, जहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उनका पारंपरिक स्वागत करेंगी और राजसी भोजन भी परोसा जाएगा।

जयपुर के लिए गौरव का क्षण-
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का यह दौरा न केवल कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह जयपुर के पर्यटन, संस्कृति और आतिथ्य का विश्व स्तर पर प्रचार करने का भी एक सुनहरा अवसर बन गया है। राजस्थान की रंगीनी, शाही विरासत और अतिथि सत्कार की भावना ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिले के तखतगढ़ में टेंट गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान।

ओवैसी का वक्फ कानून पर बड़ा हमला: अजमेर दरगाह के प्रमुखों को घेरा, लाएगे संसद मे (ख्वाजा एक्ट) संशोधन बिल, केंद्र सरकार को दी चुनौती।