पालीl शहर मुख्यालय पर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर पाली जिला भी इसकी चपेट में आया हुआ है। पाली निवासी भी इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी ओर भंयकर लू की मार झेल रहे हैं उसी को देखते हुए धानमंडी स्थित मरूधर कैसरी मित्र मंडल ने पिछले 3वर्षो से मोबाइल प्याऊ संचालित कर राहत पहुंचाने का सराहनीय क़दम उठाकर भीषण लू और गर्मी में आम लोगों बच्चों ओर बुजुर्गों को राहत देने का बीड़ा उठाया जो निरंतर जारी है। साथ ही मरूधर कैसरी मित्र मंडल ने मोबाइल प्याऊ से पुरे शहर में कौमी एकता का संदेश देने के लिए मरूधर कैसरी मित्र मंडल ने पिछले 3सालों से अब्दुल वहीद भाई को नियुक्त कर जल सेवा के पुनित कार्य में लगा रखा है RJ22 News Pali मरूधर कैसरी मित्र मंडल को जनहित में इस सेवा कार्य के लिए बधाई देता हैं ओर मानव सेवा के कार्य को लगातार जारी रखने की उम्मीद करता है।
साथ ही आमजन से अपील करता है की भीषण गर्मी को देखते हुए अपने घरों ओर प्रतिष्ठानों पर मुक पशुओं ओर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर जीवन जीवन को धन्य बनाएं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी