पालीl जिले के सदर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चार बेटियों की मां आसमां का शव घर में बने पानी के टांके में मिला। मृतका के पीहर पक्ष ने इसे हत्या करार देते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीहर पक्ष का आरोप: बेटा नहीं होने पर होता था मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न
रोहट निवासी और मृतका के भाई हैदर अली ने बताया कि आसमां की शादी 12 साल पहले शमसुद्दीन नामक व्यक्ति से हुई थी, जिनके चार बेटियां हैं। हैदर अली का आरोप है कि बेटा नहीं होने की वजह से ससुराल वाले आसमां को लगातार प्रताड़ित करते थे। उन्होंने आशंका जताई कि ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या कर, मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को टांके में डाल दिया।
ससुराल पक्ष ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
मृतका के पति शमसुद्दीन ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आसमां का इलाज चल रहा था और उसकी मौत स्वाभाविक थी। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।
सूचना तक नहीं दी गई – पीहर पक्ष की नाराजगी
पीहर पक्ष का यह भी आरोप है कि ससुराल वालों ने घटना की सूचना तक नहीं दी और सीधे शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। इस बात से परिजनों में रोष व्याप्त है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।