मारवाड़ जंक्शन । , 24 अप्रेल 2025 आज शाम 7.30 बजे जम्मू & कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के पूर्व विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर एवं ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर के सानिध्य में एक केंडल मौन जुलुस पाली बस स्टेण्ड रामदेव होटल से अस्पताल,कुरैशी मौहल्ला,नगीना मस्जिद,,बड़ी स्कूल, सिंधी बाजार, डाक बंगला होते हुए पुलिस थाना के सामने गौरव पथ पर जाकर आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि पेश की!
इस अवसर पूर्व विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हमले में शहीद हुए परिवार के सदस्यों के साथ पूरा भारत देश खड़ा हैं तथा भारत सरकार और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि निर्दोष लोगों पर किए गए कायराना हमले का मुँहतोड़ जवाब दिया जाए। पूर्व जिला महासचिव व अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष पठान ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और परिवार के सदस्यों को राजकीय सेवामें लिया जाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पी सी सी सदस्य और पूर्व सरपंच हनीफ खान बाडसा,रमेश चंद माली, हाज़ी असलम खान उर्फ़ गुड्डू भाई मेव, प्रह्लाद कण्डारा, अनीश पठान, खुदा बख्श मोयला, अब्दुल खान पठान, सदाम् मुग़ल,संतोष गुर्जर, सलमा पठान आदि 100-125 कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।