in

जम्मू & कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने केंडल मार्च निकाला

मारवाड़ जंक्शन: M K पठान की रिपोर्ट।

मारवाड़ जंक्शन । , 24 अप्रेल 2025 आज शाम 7.30 बजे जम्मू & कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के पूर्व विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर एवं ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर के सानिध्य में एक केंडल मौन जुलुस पाली बस स्टेण्ड रामदेव होटल से अस्पताल,कुरैशी मौहल्ला,नगीना मस्जिद,,बड़ी स्कूल, सिंधी बाजार, डाक बंगला होते हुए पुलिस थाना के सामने गौरव पथ पर जाकर आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि पेश की!

इस अवसर पूर्व विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हमले में शहीद हुए परिवार के सदस्यों के साथ पूरा भारत देश खड़ा हैं तथा भारत सरकार और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि निर्दोष लोगों पर किए गए कायराना हमले का मुँहतोड़ जवाब दिया जाए। पूर्व जिला महासचिव व अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष पठान ने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और परिवार के सदस्यों को राजकीय सेवामें लिया जाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर पी सी सी सदस्य और पूर्व सरपंच हनीफ खान बाडसा,रमेश चंद माली, हाज़ी असलम खान उर्फ़ गुड्डू भाई मेव, प्रह्लाद कण्डारा, अनीश पठान, खुदा बख्श मोयला, अब्दुल खान पठान, सदाम् मुग़ल,संतोष गुर्जर, सलमा पठान आदि 100-125 कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को लिया हिरासत में, गलती से भारतीय जवान पाकिस्तानी क्षेत्र मे चला गया था।

पाली में दर्दनाक सड़क हादसा: चचेरे भाई से मिलकर लौट रहे दम्पति की बाइक को कार ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल।