जोधपुर, एयरफोर्स क्षेत्र – शहर के एयरफोर्स क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अरविंद नगर के बाहर केंद्रीय विद्यालय-1 के सामने एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही कार ने मां के साथ पैदल ट्यूशन जा रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। बच्ची 20-25 फीट दूर जा गिरी और सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, हादसे के समय मासूम जयेशवनी पुत्री हिमांशु गुर्जर अपनी मां के साथ ट्यूशन जा रही थी। कॉलोनी गेट से बाहर निकलकर मुख्य सड़क पर आते ही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची का हाथ मां के हाथ से छूट गया और वह कई फीट दूर जा गिरी।
थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि कार पड़ोसी युवक द्वारा बिना अनुमति के चलाई जा रही थी, जो नाबालिग है। आरोपी किशोर ने पांच बत्ती निवासी रणशेर सिंह की कार उनके मेड़ता जाने के दौरान चुपचाप ले ली और दोस्तों के साथ निकल गया था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।
एफआईआर दर्ज, कार जब्त
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कार को जब्त कर लिया गया है। चूंकि चालक नाबालिग है, इसलिए कानूनन उसके खिलाफ सीधे कार्रवाई संभव नहीं है। इस स्थिति में कार मालिक को भी जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, कार मालिक ने खुद भी नाबालिग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसे केस की पत्रावली में शामिल किया गया है।