पाली। जिला मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय की दीवार के पास मुख्य टांसफार्मर के पास में नगर निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित कचरा निस्तारण पांइट पर आज अज्ञात व्यक्ति द्वारा कचरे में आग लगाने से पुरे क्षेत्र में जबरदस्त धुआं होने ओर प्रदुषण फैलने ओर आगजनी की घटना होंने की
संभावना को लेकर आस पड़ोस के दुकानदारों व आमजन ने नगर निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया ओर बताया की नगर परिषद के समय यहां पर बड़ा कचरा पात्र रखवाकर कचरा निस्तारण किया जाता था ।अब अक़्सर कचरा जलाकर नष्ट कर दिया जाता है जिससे कभी भी बड़ी घटना घटने ओर जनहानि होने की संभावना बनी रहती है नगर निगम प्रशासन से आग्रह है इस समस्या पर तुंरत कार्रवाई कर आमजन ओर व्यापारीयों को राहत पहुंचाने का काम करे ओर कचरा निस्तारण का उचित प्रबंध करावें जिससे भविष्य में जनहानि ना होने पायें।
स्थानीय दुकानदार हाजी शौकत शाह अशरफी व कलीम अख्तर व सोहनलाल व जंयती लाल आबिद भाई चढ़वा रमेश कुमार जैन मुफ्त लाल अरोड़ा सहित स्थानीय लोगों ने मांग की कि उक्त समस्या से हमें निजात दिलाने का कष्ट करें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****