सोजत सिटी। पाली जिले के सोजत वृत के शिवपुरा थाना क्षेत्र में रिश्ते और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना उजागर हुई है। एक कलयुगी मामा पर अपनी ही 12 वर्षीय सगी भांजी को हवस का शिकार बनाने का आरोप लगा है।
रिपोर्ट में बताया कि पिछले 6 वर्षों से वह अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा है बाद में मामा ने अपने दो अन्य नशेड़ी दोस्तों की हवस की प्यास बुझाने के लिए अपनी भांजी के साथ कई बार गैंगरेप करवाया। एक बदमाश रेप करता था तो दूसरा घटना का वीडियो बनाता था।
पीड़ित लड़की के चाचा द्वारा सोजत वृत में पुलिस थाने में इनकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है जिनकी जांच को सीओ जेठूसिंह करनौत कर रहे हैं।
शिवपुर थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने अपने साथ हो रहे गैंगरेप की घटना की जानकारी अपनी मां और नानी को देने के बाद भी वह अपने भाई को बचाने के लिए मामले को छुपाती वह दबाती रही और कुछ दिन पूर्व आरोपी मामा ने दो अपने साथियों के साथ अपनी भांजी का नंगा वीडियो बनाया और धमकाया की घटना के बारे में बताया तो यह वायरल कर दूंगा।
कुछ दिन पूर्व आरोपी पीड़िता को मां और नानी के साथ पाली एक निजी अस्पताल भी लेकर गया। जहां पीड़िता लड़की का अंदरूनी (गुप्तांगों) का मेडिकल करवाया गया। आखिर पीड़िता बालिका ने फलोदी निवास कर रहे अपने चाचा और चाची और दादी को अपने मामा की करतूत के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए तब वह सोजत वृत के शिवपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
जिस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच प्रारंभ की परंतु अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता लड़की का पिता नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज करवा रहा है।
शिवपुर थाना में 23 अप्रैल को पोक्सो में मामला दर्ज हुआ है पीड़ित की मेडिकल जांच कर ली गई है इस प्रकरण में पूछताछ व अनुसंधान जारी है किसी भी शख्स के साथ अन्याय नहीं होगा।
जेठूसिंह करनौत सीईओ सोजत वृत
मेरे देवर की लड़की ने 19 अप्रैल को हमारे गांव आकर अपने मामा वह उनके दोस्तों की करतूत और उनके साथ हुए देह शोषण के बारे में बताया तो हमारे होश उड़ गए। सोजत वृत के संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है। जिस पर मैं मेरे पति और सास के साथ आज सोजत सीओ कार्यालय में पीड़िता का बयान करवाने आए हैं।
पीड़ित लड़की की चाची।