सोजत, 29 अप्रैल:शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन मार्ग के निकट सोमवार को एक अज्ञात कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आया और घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सोजत सीईओ जेठूसिंह करनोत और शिवपुरा थानाधिकारी मौके पर पहुंचे।
एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कंकाल संभवतः सोजत रोड थाना क्षेत्र से लापता हुए एक वृद्ध का हो सकता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 60 वर्षीय रामस्वरूप बावरी निवासी खारड़ी, थाना सोजत रोड के रूप में की जा रही है। रामस्वरूप की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही सोजत रोड थाने में दर्ज की गई थी।
फिलहाल, पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी हुई है। शव की शिनाख्त और मृत्यु के कारणों की पुष्टि के लिए पुलिस जाँच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
घटना की जांच जारी है और पुलिस ने सभी पहलुओं से मामले की तह तक जाने की बात कही है।