in ,

पाली: एटीएम में कार्ड फंसा कर ठगी की कोशिश, युवती और उसके पिता की सतर्कता से बची धोखाधड़ी,मामला दर्ज पुलिस जुटी जाँच मे।

पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक एटीएम में कार्ड फंसा कर ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़ित की सतर्कता के चलते बड़ी रकम की धोखाधड़ी टल गई।

इन्द्रा कॉलोनी निवासी नूर मोहम्मद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 26 अप्रैल को दोपहर 2 बजे वे नहर बस स्टैंड स्थित एक एटीएम पर अपनी बेटी का कार्ड लेकर पहुंचे थे। वहां उन्होंने पहले 20 हजार रुपये और फिर 5 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार्ड मशीन में फंस गया।

उसी दौरान एटीएम केबिन में मौजूद एक युवक ने खुद को बैंक मैनेजर का परिचित बताते हुए फोन पर किसी व्यक्ति से बात करवाई, जिसने खुद को बैंक मैनेजर बताया और मशीन में तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए कार्ड वहीं छोड़ने को कहा। साथ ही आश्वासन दिया गया कि बैंक खुलने पर कार्ड घर पहुंचा दिया जाएगा।

नूर मोहम्मद कार्ड छोड़कर घर लौट आए, लेकिन घर पहुंचने पर बेटी ने बताया कि खाते से 25 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया है। उन्हें ठगी का शक हुआ और तुरंत बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक करवाया। इसके बाद कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई होगी, जिसे जांच का आधार बनाया जा रहा है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत में बिजली-पानी संकट गहराया, भीषण गर्मी में जनता बेहाल