पाली। जिला मुख्यालय पर स्थित समाजसेवी संगठन मुस्लिम युवा फाउंडेशन के कारकूनों ने समाज को इल्म की रोशनी के चिराग़ को रोशन करने का एक ऐतिहासिक पहल कर पटेल छात्रावास के पास आशापुरा नगर में ग़रीब नवाज़ लाईब्रेरी ओर कोचिंग सेंटर की शुरुआत करने की तैयारियों को अंतिम पड़ाव तक पहुंचाने का काम किया है जो आगामी 1म ई 2025 से 10म ई तक रजिस्ट्रेशन कर सेंटर का आगाज किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चुडीगर ने बताया कि लाईब्रेरी का समय सुबह 9बजे से शाम 5बजे तक रहेगा ओर कोचिंग क्लास का समय शाम 6बजे से 8बजे तक रहेगा।
मुस्लिम समाज के छात्र-छात्राओं को शांत ओर सुविधा जनक व्यवस्था के वातावरण में कोचिंग क्लास की व्यवस्था रहेगी जिसे अनुभवी टीचर्स की ओर कोचिंग दी जाएगी।
ज्ञात रहें मुस्लिम युवा फाउंडेशन समाज की बेहतरी ओर समाज के युवाओं में इल्म को बढ़ावा देकर देश के विकास की धुरी में बराबर आगे बढ़ने की प्रेरणा को लेकर काम कर रहा है जो काबिले तारीफ है पूर्व में भी फाऊंडेशन के तमाम कार्यकर्ताओं ने समाज हित के लिए हमेशा तैयार रहकर काम को मंजिल तक पहुंचाने का काम किया है।
शिक्षा के क्षेत्र में फाउंडेशन का क़दम मील का पत्थर साबित होगा।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****