in

सोजत सिटी से हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हुए यात्री, मोहल्लेवासियों और परिवार ने दी भावभीनी विदाई।

RJ 22 News: संवाददाता अकरम खान

सोजत सिटी । आज गुरुवार को सोजत सिटी के मोहल्ला सिपाहियांन से मुकद्दस और पवित्र हज यात्रा पर रवाना होने वाले हज यात्रियों को पूरे मोहल्ले और परिजनों की ओर से बड़े ही भावभीने अंदाज़ में विदाई दी गई। मोहम्मद बशीर खान, मुमताज बानो, आसिफ खान और चांद बीबी को माला पहनाकर, साफा बाँधकर और शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया।

इस मौके पर मोहल्ले और शहरवासियों ने यात्रियों से मुसाफा करते हुए दर-ए-सरकार पर सलाम पेश करने और सोजत शहर एवं देश में अमन-ओ-शांति की दुआएं करने की गुजारिश की। माहौल गमगीन भी था और रूहानी भी, क्योंकि यह यात्रा सिर्फ एक फर्ज की अदायगी नहीं बल्कि एक आत्मिक सफर भी है।

इस भावुक विदाई समारोह में शहर और समाज के कई मोअज्जम (सम्माननीय) लोग शामिल हुए। इनमें मुस्लिम औकाफ कमेटी के सदर इंसाफ खान, मोहम्मद इकबाल, हाजी इकबाल खा, यूसुफ रज़ा खान, मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद फिरोज, अकरम खान, साबिर मोहम्मद, अंसार खान, मोहम्मद आरिफ, हाफिज खा टेलर, हाजी मुश्ताक कुरैशी, हाजी मोहम्मद रफीक, हाजी जलील खा, अशफाक खान, शरीफ खान, रऊफ खान, मोहम्मद यूसुफ (PDW), मोहम्मद सलीम, फिरोज खान, भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष साजिद खान, इंजीनियर इमरान खान, नदीम खान और बिलाल मुगल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समाज के लोगों ने हज यात्रियों को फूलों से लादकर, दुआओं और अशआर के साथ विदा किया और उनके सफर की कुबूलियत के लिए अल्लाह से फरियाद की।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: जाति जनगणना को कैबिनेट की मंजूरी, सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम।