in

पाली में दर्दनाक सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई इनोवा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल

पाली।  जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। ब्यावर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयावह था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।

मुंबई से सुमेरपुर लौट रहे थे दो भाई का परिवार

मृतकों में शामिल सभी लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते थे और मुंबई से सुमेरपुर के पास स्थित अपने पैतृक गांव डायलाना कलां में एक सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए लौट रहे थे। कार में दो सगे भाइयों – सुरेश रावल और विष्णु रावल – के परिवार सवार थे।

हादसे में चार की मौत, तीन गंभीर घायल

पुलिस के अनुसार, हादसे में सुरेश रावल की पत्नी और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विष्णु रावल के बेटे उत्तम जी रावल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौथी मौत एक और परिजन की हुई, जिसकी पहचान बाद में की गई। घायल लोगों में हर्षिता (18), अनीता और दिया शामिल हैं। हर्षिता की हालत गंभीर होने के कारण उसे जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य दोनों का इलाज सुमेरपुर अस्पताल में जारी है।

टक्कर इतनी भीषण कि एयरबैग खुलने के बावजूद कार चकनाचूर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा कार की रफ्तार तेज थी और जैसे ही वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। गाड़ी चला रही युवती की जान एयरबैग खुलने से बच गई, उसे हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस की प्राथमिक जांच में नींद की झपकी कारण होने की आशंका

सदर थाना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को नींद की झपकी आई, जिससे हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया गया।

क्षेत्र में शोक की लहर, पुलिस कर रही है विस्तृत जांच

इस दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकमग्न कर दिया है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की असामयिक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और थकावट के खतरों को उजागर करता है। हाईवे यात्रा में सतर्कता और विश्राम अत्यंत आवश्यक है, ताकि ऐसे दिल दहला देने वाले हादसों से बचा जा सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर निगम पाली के अधिशाषी अभियंता कलीम अशरफ साहब के हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व सम्मान समारोह आयोजित।

राजस्थान में RGHS फ्री इलाज योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, सरकार ने तीन डॉक्टरों पर लिया बड़ा एक्शन।