in

पाली के कन्या महाविद्यालय में 37 दिनों से फंसा हेलीकॉप्टर, तकनीकी खराबी बनी परेशानी का कारण।

पाली। – पाली के कन्या महाविद्यालय परिसर में बीते 37 दिनों से एक हेलीकॉप्टर खड़ा है, जिसे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 29 मार्च को अपनी यात्रा के दौरान उपयोग में लाए थे। वापसी के समय उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और उसमें से धुआं निकलने लगा। स्थिति को संभालते हुए पायलट ने तुरंत हेलीकॉप्टर को दोबारा हेलीपैड पर सुरक्षित उतार दिया। तब से लेकर अब तक यह हेलीकॉप्टर यहीं खड़ा है।

पहले इस हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस तैनात थी, लेकिन चूंकि यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का है, इसलिए अब इसकी सुरक्षा निजी गार्ड्स को सौंप दी गई है। ये गार्ड्स 24 घंटे कॉलेज परिसर में तैनात रहते हैं और हेलीकॉप्टर की निगरानी कर रहे हैं।

कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार, हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए नया इंजन मंगाया गया है और बाहर से इंजीनियर बुलाए जाएंगे। फिलहाल, मरम्मत में तीन-चार दिन और लग सकते हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हेलीकॉप्टर की मौजूदगी के कारण सुरक्षा गार्ड्स बिजली और पानी जैसी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं, जिसके लिए संबंधित कंपनी को किराया चुकाने हेतु पत्र भेजा गया है। कंपनी इस पर सहमत है और यह राशि कॉलेज के विकास कोष में जमा की जाएगी।

कॉलेज प्रबंधन और छात्र-छात्राएं अब इस हेलीकॉप्टर के जल्द मरम्मत होने और सुरक्षित प्रस्थान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सभी चाहते हैं कि यह अस्थायी समस्या शीघ्र सुलझे और कॉलेज का वातावरण सामान्य हो।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के जोड़ों की दी, विवाह की सामग्री

सरकार द्वारा 7 मई को एयर रेड सायरन अभ्यास: सावधानी और तैयारी अनिवार्य,अब भारत सिखाएगा पाकिस्तान को सबक।