ब्रैकिंग न्यूज RJ22 News Pali
पाली। जिला मुख्यालय पर आज शाम 4-15 बजें पाली प्रशासन व पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा मंडियां रोड़ शेखों की ढाणी से एक माकड्रिल अभ्यास कर पुलिस प्रशासन के वाहनों सहित एंबुलेंस ओर आपातकालीन फायर ब्रिगेड वाहनों ने पुराना बस स्टैंड व्यास कालोनी सर्किल होते हुए सुरजपोल चौराहा से मुख्य बांगड हास्पिटल पहुंच कर तुंरत प्रभाव से घायलों को स्ट्रेचर पर लिटाकर टोर्मा वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू करने का अभ्यास किया।
जिसमें सभी सर्किलों पर पुलिस कर्मियों ने अलर्ट रहकर कार्रवाई में सहयोग किया ओर वही डाक्टरों की पुरी टीम मौके पर अलर्ट रहकर अभ्यास को सफल बनाया।
इस अभियान को लेकर आमजन किसी अनहोनी घटना होने को लेकर चिंतित रहा लेकिन माकड्रिल अभ्यास की जानकारी होंने पर राहत महसूस की।
इस माकड्रिल को लेकर आम जनता में पुलिस प्रशासन व जिम्मेदार विभागों की सक्रियता देखकर आम जन का भरोसा प्रशासन पर ओर ज्यादा मजबूत हुआ है।
RJ22 News Pali के एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने मौक़े पर रहकर माकड्रिल को कवरेज किया ओर आम जनता की प्रतिक्रिया जानी। आमजन को देशहित में ऐसी कोई भी विपदा के समय-समय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ओर लोगों को जागरूक करना चाहिए।