in

जोधपुर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के लिए छुट्टी, परीक्षाएं स्थगित टीचर्स व स्टाफ करेंगे नियमित कार्य, आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई।

जोधपुर, 8 मई: मौजूदा हालात को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार देर रात महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार, 8 मई (गुरुवार) से आगामी आदेश तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र एवं कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

साथ ही, इन शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।

हालांकि, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी शैक्षिक व गैर-शैक्षिक कर्मचारी शिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।

कलेक्टर अग्रवाल ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियाती रूप से उठाया गया है। प्रशासन द्वारा यह अपील भी की गई है कि सभी अभिभावक व संस्थान इस निर्णय में सहयोग करें।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्लैक आउट के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार पाली जिला प्रशासन ने ब्लैक आउट अभियान को सफल कर जनता को किया जागरूक

भारत की बेटीयों ने बढ़ाया भारत का मान आपरेशन सिंदूर कर दुश्मन को दिया मुंहतोड़ जवाब