पाली। जिला मुख्यालय पर आज रात्री 10 बजकर 27 मिनिट पर हूटर सायरन बजा कर जनता को किया गया जिसे सुनकर 10-30बजे पुरा शहर अंधेरे की आगोश में आ गया जो 10-50 तक अंधेरे में रहा ओर प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार पालना की गई।
वही पाली नगर निगम की कही कही लापरवाही नजर आई जिससे कि नवलखा रोड़ सिपाहियों का बास व सुराणा सराय के नाके पर रोड़ लाइट चालू रही।
ओर कई वाहन चालक भी सड़कों पर लाइट चालू रखकर वाहन चलाते नजर आए वेसे सम्पूर्ण शहर वासियों ने ब्लैक आउट का समर्थन कर जागरूकता ओर एकता की मिसाल कायम की।