in

ब्लैक आउट के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार पाली जिला प्रशासन ने ब्लैक आउट अभियान को सफल कर जनता को किया जागरूक

RJ22 न्यूज़: सैयद फैयाज बुखारी की रिपोर्ट।

पाली। जिला मुख्यालय पर आज रात्री 10 बजकर 27 मिनिट पर हूटर सायरन बजा कर जनता को किया गया जिसे सुनकर 10-30बजे पुरा शहर अंधेरे की आगोश में आ गया जो 10-50 तक अंधेरे में रहा ओर प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार पालना की गई।

वही पाली नगर निगम की कही कही लापरवाही नजर आई जिससे कि नवलखा रोड़ सिपाहियों का बास व सुराणा सराय के नाके पर रोड़ लाइट चालू रही।

ओर कई वाहन चालक भी सड़कों पर लाइट चालू रखकर वाहन चलाते नजर आए वेसे सम्पूर्ण शहर वासियों ने ब्लैक आउट का समर्थन कर जागरूकता ओर एकता की मिसाल कायम की।

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, नागरिकों ने दिखाया अनुशासन और जागरूकता।

जोधपुर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों के लिए छुट्टी, परीक्षाएं स्थगित टीचर्स व स्टाफ करेंगे नियमित कार्य, आदेश की अवहेलना पर होगी कार्रवाई।