पाली। रविवार 18 मई 2025 पाली जिले के निकटवर्ती मंडिया गांव की धुम्मडो की ढाणी में सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (NMO) के संयुक्त तत्वावधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय जरूरतमंद ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पाली जिला सेवा भारती अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पाली विभाग सेवा प्रमुख श्री ओम जी पटेल, जिला सेवा प्रमुख श्री भूपेंद्र जी पटेल, रोहट सेवा प्रमुख श्री पारस जी, सोमनाथ उपनगर कार्यवाह श्री मनीष जी शर्मा, एवं पर्यावरण प्रमुख श्री भंवरलाल जी सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चिकित्सा सेवाओं के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल से जनरल फिजिशियन डॉ. राकेश जी, डॉ. गजेंद्र जी राजपुरोहित, डॉ. गजेंद्र जी भाटी एवं उनकी टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। टीम द्वारा स्थानीय निवासियों की निशुल्क जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर के समापन पर सेवा भारती पाली के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी ने भविष्य में भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन नियमित रूप से करते रहने की घोषणा की।
इस जनकल्याणकारी प्रयास से क्षेत्र के लोगों को समय पर चिकित्सा सेवा प्राप्त होती रहेगी जिससे सेवा भारती एंव (N.M.O.) नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की सामाजिक प्रतिबद्धता प्रबल होगी