in

पाली कलेक्टर आफिस को बम से उड़ाने कि धमकी,प्रशासन मे हड़कंप जुटा जाँच मे।

पाली, 20 मई — जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब कलेक्टर एल.एन. मंत्री की ईमेल आईडी पर कलेक्ट्रेट ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। धमकी मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।

जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय को खाली करवा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ भी तत्काल मौके पर पहुंची।

बम डिफ्यूज स्क्वाड और डॉग स्क्वॉड टीम भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचने वाली है। उधर, मेल किसने भेजा और इसके पीछे कौन है, इसको लेकर साइबर टीम जांच में जुट गई है।

फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर को सील कर दिया गया है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RJ22 NEWS: 20 May 2025 Latest Headlines today

जिंदगी की जंग में जीत की बाजी लगाने वाले बाज़ीगर ही होते हैं असली हीरो