जोधपुर। जिला कलेक्टर कार्यालय को मंगलवार सुबह एक ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। ई-मेल में कलेक्ट्रेट को आरडीएक्स और बस के माध्यम से विस्फोट कर उड़ाने की बात कही गई थी। इस धमकी के बाद पुलिस, प्रशासन और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट मोड में आकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
सुबह करीब 9:30 बजे धमकी भरा ई-मेल कलेक्टर कार्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी (ईस्ट) वीरेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बीएसएफ, आरपीएफ और सीआईएसएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे परिसर की संयुक्त तलाशी शुरू की गई।
एडीएम ने दी जानकारी
एडीएम प्रथम जवाहर चौधरी ने बताया कि सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उन्हें धमकी भरे ई-मेल की जानकारी प्राप्त हुई थी। फिलहाल कलेक्ट्रेट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एहतियातन तलाशी और निगरानी जारी है।
साइबर टीम कर रही जांच
करीब 11 बजे यह मामला साइबर सेल को सौंपा गया। पुलिस और कमिश्नरेट की साइबर विशेषज्ञों की टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि ई-मेल किस आईपी एड्रेस से और किस स्थान से भेजा गया था।
पहले 6 जिलों में भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, पाली, टोंक और दौसा जिलों के कलेक्टर कार्यालयों को भी इसी प्रकार की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई थी। उन सभी जिलों में भी जांच की गई, लेकिन कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
जांच जारी, अलर्ट मोड पर प्रशासन
इस पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।