in

कैंसर से जूझते हुए रचा इतिहास: इमरान खान ने 91.60% अंक लाकर सबको चौंकाया।

पाली। (खेरवा)– इंसान का हौसला अगर बुलंद हो, तो कोई भी मुश्किल राह आसान बन जाती है। ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है पाली जिले के खेरवा गांव के इमरान खान ने, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए न केवल पढ़ाई जारी रखी, बल्कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबको हैरत में डाल दिया।

इमरान, मोहम्मद शरीफ कुरैशी के पुत्र हैं, और पिछले एक से डेढ़ साल से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज करा रहे हैं। इस दौरान उनकी कई बार कीमोथेरेपी हुई और उन्हें लंबे समय तक स्कूल से भी दूर रहना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। कठिनाइयों से लड़ते हुए भी इमरान ने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा और कड़ी मेहनत से यह शानदार उपलब्धि हासिल की।

इमरान की यह सफलता न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व की बात है, बल्कि वह उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा हैं जो किसी न किसी कारण से मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं।

जैसा कि कहा गया है – “हौसला रखो तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है, वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है।” इमरान की कहानी इस कहावत को सच्चाई में बदलती है।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली की बेटी अक्शा ने रचा इतिहास: 12वीं बोर्ड में 98% अंक लाकर मुस्लिम समाज का नाम किया रौशन।

अब घर पर ओपीडी करने के लिए चिकित्सकों को कराना होगा आरजीएचएस पोर्टल पर पंजीयन, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम।