in

देशवाली मुस्लिम पिंजारा समाज पाली खेड़ा की जानिब से क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

RJ22 न्यूज़ चीफ एडिटर सैयद फैयाज बुखारी की रिपोर्ट।

पाली। जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 24 मई 2025 शनिवार को बांगड़ स्टेडियम में पाली खेड़ा पिंजारा समाज का क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आगाज अल्ला बक्ष जी कांठा सदर व नायब सदर हाजी गुलाम नबी पठान व सदर युसूफ पठान व कमेटी के ओहदेदारों की मौजूदगी में किया गया।

युवा समाजसेवी इरफान पठान व जावेद पठान ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए छाया ओर ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। यह प्रतियोगिता समाज के होनहार खिलाड़ियों की हौसला अफजाई और उनको सामाजिक स्तर पर एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराना मकसद है। खेल प्रतियोगिता से समाज के युवाओं की टीम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

फारुक भाई रंगीला नायब सदर (समाजसेवी) ने बताया कि आगामी दिनों में समाज की टीमों की जानकारी ओर परिणाम भी साया किए जाएंगे।

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब घर पर ओपीडी करने के लिए चिकित्सकों को कराना होगा आरजीएचएस पोर्टल पर पंजीयन, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम।

ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख: केंद्र सरकार से मांगा जवाब, जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जताई गहरी चिंता।