पाली। जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 24 मई 2025 शनिवार को बांगड़ स्टेडियम में पाली खेड़ा पिंजारा समाज का क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम का आगाज अल्ला बक्ष जी कांठा सदर व नायब सदर हाजी गुलाम नबी पठान व सदर युसूफ पठान व कमेटी के ओहदेदारों की मौजूदगी में किया गया।
युवा समाजसेवी इरफान पठान व जावेद पठान ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए छाया ओर ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। यह प्रतियोगिता समाज के होनहार खिलाड़ियों की हौसला अफजाई और उनको सामाजिक स्तर पर एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराना मकसद है। खेल प्रतियोगिता से समाज के युवाओं की टीम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
फारुक भाई रंगीला नायब सदर (समाजसेवी) ने बताया कि आगामी दिनों में समाज की टीमों की जानकारी ओर परिणाम भी साया किए जाएंगे।