पाली, राजस्थान – मूक पक्षियों के लिए चलाए जा रहे परिंडा अभियान के तहत मिशन कौमी एकता की टीम को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान आऊवा के सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ़ शेख को रोटरी क्लब पाली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला मुख्य न्यायाधीश श्री विक्रम सिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जिला कलेक्टर महोदय द्वारा पिछले दो महीनों से चलाए जा रहे इस अभियान में जोधपुर, पाली, सोजत, जैतारण और आऊवा की मिशन कौमी एकता टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान का उद्देश्य भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए जल और दाना उपलब्ध कराना रहा, जिसके तहत जिलेभर में लगभग 2 लाख परिंडे लगाए गए।
इस अभियान के संयोजक सोहनलाल भाटी (सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग, पाली) ने बताया कि इसकी शुरुआत ग्राम चेन्डा से हुई और देखते ही देखते यह एक जनआंदोलन का रूप ले गया।
पत्रकार वार्ता में आरिफ़ शेख ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि मिशन कौमी एकता की पूरी टीम का है। मैं इसका श्रेय अध्यक्ष आशिक साहब और उपाध्यक्ष यूसुफ़ रज़ा (सोजत) को देता हूँ, जिनके नेतृत्व में यह कार्य संभव हो पाया।
कार्यक्रम के अंत में जिला कलेक्टर ने मंच से मिशन कौमी एकता की टीम को उनके अद्भुत प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद जताई।