in

एडवोकेट रज्जब़ अली सैक्रेटरी पद पर निर्विरोध निर्वाचित

RJ22 NEWS 🗞️ : संवाददाता सैयद फैयाज बुखारी की रिपोर्ट

पाली। मुख्यालय पर एडवोकेट रज्जब़ अली रंगरेज के मुस्लिम समाज रानी में निर्विरोध निर्वाचित होने की सुचना पर उनके परिजनों ओर समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई।

रानी तहसील में मुस्लिम समाज की फला ओर बहबुदीं ओर तरक्की को लेकर आम मुस्लिम समाज ने कमेटी का गठन किया गया।

जिसमें सर्वसम्मति से रज्जब़ अली एडवोकेट को चुनकर सैकेर्टरी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

रज्जब़ अली बार एसोसिएशन में भी चुनाव मैदान उतर कर जीत का परचम लहरा चुके हैं। पाली मुख्यालय पर खबर मिलते ही बधाईयों का तांता लग गया।

 

*RJ22 News Pali

चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली खरादी समाजसेवा संस्थान के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव 1 जून को।

RJ22 NEWS 🗞️ 26 MAY 2025 LATEST HEADLINES TODAY