पाली। मुख्यालय पर एडवोकेट रज्जब़ अली रंगरेज के मुस्लिम समाज रानी में निर्विरोध निर्वाचित होने की सुचना पर उनके परिजनों ओर समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई।
रानी तहसील में मुस्लिम समाज की फला ओर बहबुदीं ओर तरक्की को लेकर आम मुस्लिम समाज ने कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से रज्जब़ अली एडवोकेट को चुनकर सैकेर्टरी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
रज्जब़ अली बार एसोसिएशन में भी चुनाव मैदान उतर कर जीत का परचम लहरा चुके हैं। पाली मुख्यालय पर खबर मिलते ही बधाईयों का तांता लग गया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****