in

हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह के मकान पर चला बुलडोजर, याकूब को जेसीबी से उल्टा लटकाकर पीटने वाले दबंग की गुंडागर्दी का हुआ अंत

रायपुर। राजस्थान के अजमेर संभाग में सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक कदम देखने को मिला, जब ब्यावर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और बजरी माफिया तेजपाल सिंह के रायपुर स्थित मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। यह कार्यवाही उस वीभत्स घटना के बाद की गई, जिसमें तेजपाल सिंह पर सराधना गांव के युवक याकूब काठात को जेसीबी मशीन पर उल्टा लटका कर तीन घंटे तक बेरहमी से पीटने का आरोप है। यह मामला 7 अप्रैल को घटित हुआ था, जिसका वीडियो 24 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और देशभर में सनसनी फैल गई।

वीडियो वायरल होते ही तेजपाल सिंह की करतूतों पर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया। 25 मई को आरोपी को गिरफ्तार कर बाजार में जुलूस निकाला गया। इस दौरान आम लोगों ने देखा कि जिस दबंग को लोग डरते थे, वही अब पुलिस की पकड़ में बेबस नजर आया। 26 मई की सुबह-सुबह प्रशासन ने रायपुर क्षेत्र में तेजपाल के मकान पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया और यह सख्त संदेश दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं।

सरकारी जमीन पर कब्जा, अब हिसाब चुकता

एसडीएम रवि प्रकाश के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तेजपाल सिंह द्वारा कब्जाई गई सरकारी जमीन को खाली कराया। इस दौरान गुडिय़ा गांव स्थित तेजपाल के अवैध ठिकानों पर भी कार्यवाही की गई। प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद क्षेत्र के अन्य हिस्ट्रीशीटर, भू माफिया और बजरी माफिया भूमिगत हो गए हैं।

याकूब के साथ अमानवीयता, प्रशासन सख्त

डीजल चोरी के शक में याकूब काठात को अगवा कर उसे जेसीबी पर उल्टा लटकाना और फिर लगातार पिटाई करना न केवल अमानवीय था, बल्कि कानून की सीधी अवहेलना थी। वायरल वीडियो के चलते प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बना और उसी के परिणामस्वरूप यह कठोर कदम उठाया गया।

सख्ती का संदेश: गुंडागर्दी नहीं चलेगी

ब्यावर प्रशासन की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब माफियाओं की दबंगई नहीं चलेगी। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही ने न सिर्फ तेजपाल सिंह की गुंडागर्दी की हवा निकाल दी, बल्कि क्षेत्र के अन्य अपराधियों को भी चेतावनी दे दी है कि अब कोई भी कानून को अपने हाथ में लेने की हिमाकत न करे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायपुर।जेसीबी से उल्टा लटकाकर युवक को पीटने वालों की भरे बाजार परेड, वीडियो वायरल, फिर फौरन गिरफ्तारी

RJ22 NEWS: TUESDAY 27 MAY 2025 TOP HEADLINES