पाली। राजस्थान – रामदेवरा दर्शन कर गुजरात लौट रहे एक परिवार की कार शुक्रवार रात खारड़ा टोल नाके के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, गुजरात के खेड़ा जिले के रहने वाले 35 वर्षीय दिनेश भाई पुत्र पूनम भाई अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे, तभी पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में उनकी कार का टायर फट गया।
टायर फटने से कार असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चला रहे दिनेश भाई को सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गनीमत रही कि हादसे के समय कार की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, जिससे कार में सवार अन्य चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई की।