in

पाली शहर में निकली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा, भक्ति,श्रद्धा और उल्लास का माहौल।

RJ22 NEWS: पाली से सागरिका जैन की रिपोर्ट।

पाली — भगवान श्रीजगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार शाम पाली शहर में धूमधाम से निकाली गई। शहर के धानमंडी से गाजे-बाजे और जयघोष के साथ रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही। महिलाएं रथ को पीछे से धक्का देती नजर आईं। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कर प्रसाद वितरित किया गया।

इस रथयात्रा में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख और पूर्व पार्षद विकास बुबकिया भी सम्मिलित हुए। भक्तों ने भगवान श्रीजगन्नाथ के दर्शन कर शहर में सुख-समृद्धि की कामना की।

अग्रवाल पंचायत द्वारा जगदीश भगवान की पारंपरिक यात्रा

शुक्रवार शाम को अग्रवाल पंचायत की ओर से भी पारंपरिक रूप से भगवान जगदीश की रथयात्रा धानमंडी से निकाली गई। भगवान जगदीश बलभद्र और सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर सर्राफा बाजार स्थित मौसी के घर पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम रहेगा। शनिवार शाम 7 बजे यह रथ यात्रा गोपीनाथ मंदिर (ननिहाल) के लिए रवाना होगी, जहां 8 जुलाई तक भगवान विराजमान रहेंगे।

फतेहपुरिया बाजार, बाईसी बाजार होते हुए यात्रा सर्राफा बाजार पहुंची, जहां महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन हुआ। 6 जुलाई को जानकीजी की सवारी गोपीनाथ मंदिर जाकर भगवान को जगदीश मंदिर लौटने का आग्रह करेगी। 8 जुलाई को रथ यात्रा पुनः जगदीश मंदिर लौटेगी।

इस्कॉन द्वारा दूसरी भव्य रथयात्रा का आयोजन आज

इस्कॉन पाली की ओर से शनिवार को दूसरी बार भव्य श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा शनिवार शाम 4 बजे अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर पानी दरवाजा, सर्राफा बाजार, धानमंडी, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल, नहर चौराहा और शिवाजी सर्कल होते हुए इस्कॉन केंद्र पहुंचेगी।

इस्कॉन के कार्तिक कृष्ण प्रभुजी ने बताया कि रथ के लिए विशेष पुष्प दिल्ली से मंगवाए गए हैं। यात्रा मार्ग में हरिनाम संकीर्तन, भावमय नृत्य, रंगोली सजावट, पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण मुख्य आकर्षण रहेंगे। रथ को 151 फीट लंबे रस्से से श्रद्धालु खींचेंगे।

पाली शहर में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के रंगों से सराबोर यह रथयात्रा लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान कर रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिले में खारड़ा टोल नाके के पास सड़क हादसा, गुजरात के दर्शनार्थी घायल।

प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 29/6/2025