पाली। सामाजिक संस्था मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली की ओर से रविवार को गरीब नवाज हाईटेक लाइब्रेरी, आशापुरा नगर में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए वक्ताओं ने कहा कि एक स्वस्थ समाज और उन्नत राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
फाउंडेशन अध्यक्ष मेहराज अली चूडिगर ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में जिले भर से चयनित मुस्लिम समाज की 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इन प्रतिभाओं ने शिक्षा, खेल, और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कार्यक्रम में पाली विधायक भीमराज भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, भाजपा नेता जहिर मकरानी, डॉ. रफीक कुरैशी, डॉ. गौरव कटारिया, प्रो. आरिफ मोयल, हाजी उमर लोहार सहित पाली के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन अध्यक्ष मेहराज अली चूडिगर के साथ खालिद कादरी, जाकिर भाई गौरी, इंसाफ सोलंकी, यासीन सबावत, इस्माइल गौरी, सत्तार भाटी, वाहिद खान, मुकद्दर अली, फिरोज सामरिया, सदाकत अंसारी, साबिर भाटी, अबू बकर, फकीर मोहम्मद चढ़वा, वसीम भाटी, समीर गौरी, रमजान सामरिया, मोहसिन खान, नबी हयात, जावेद भाटी, रज्जब अली, अल्ताफ शेख, प्रिंस गौरी, हुसैन अजमेरी, यूसुफ तिलजीवाला, इमरान खान जोया, जमील सर, रफीक खान, इमरान तंवर, इरफान कालू रंगरेज, फारूक रंगीला सहित अनेक सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करना रहा, जिसे सभी उपस्थितजनों ने सराहा।