in

प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 29/6/2025

*इल्म के हुनरमंद छात्र छात्राओं का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह कल शाम 5बजे होगा आयोजित*
पाली मुख्यालय पर स्थित आशापुरा नगर ग़रीब नवाज़ हाई टेक लाईब्रेरी हाॅल में मुस्लिम युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चुडीगर व समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों व समाजसेवीयों के हाथों मुस्लिम समाज के प्रतिभावान 10वीं व 12वीं के 80/प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालें छात्र-छात्राओं का प्रथम सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। मुस्लिम युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि समाज के छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई ओर दुसरे बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे सभी बच्चों के क़दम इल्म की राह पर मजबूती के साथ आगे बढ़े।यही फाउंडेशन का मिशन है। ज्ञात रहें पूर्व में भी फाऊंडेशन के द्वारा पहल कर हाई टेक लाईब्रेरी की स्थापना की गई है।जो समाज के आगे जाकर मील का पत्थर साबित होगा। सभी अभिभावकों ओर छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदारी निभानी चाहिए जिससे मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति को भी आगे काम करने में सहुलियत हो ओर समिति का भी हौसला बरक़रार रहे।
समय कल 29 जून शाम 5/30बजे आशापुरा नगर पाली।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली शहर में निकली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा, भक्ति,श्रद्धा और उल्लास का माहौल।

रनकपुर एक्सप्रेस का इंजन सालावास स्टेशन पर हुआ फेल, यात्री तेज गर्मी में परेशान।