in

पाली जिला: अब्बासी समाज की बेटी अरवीना बानो को प्रतिभा सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित।

पाली।  पाली जिले के अब्बासी समाज की होनहार छात्रा अरवीना बानो, पुत्री मोहम्मद आमीन व पोती मोहम्मद रसीद साहब, ने 12वीं कक्षा (आर्ट्स संकाय) में 91.60 प्रतिशत (कुल 458 अंक) प्राप्त कर समाज और जिले का नाम रोशन किया है।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अरवीना बानो को “मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति, पाली” द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह समारोह 29 जून 2025, रविवार को पाली में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, और युवा प्रतिभाएं उपस्थित रहीं।

समिति ने अरवीना को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने अरवीना की मेहनत, लगन और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज की अन्य बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

अरवीना बानो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादाजी, माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को देते हुए कहा कि वह आगे चलकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहती हैं।

मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना समाज की जिम्मेदारी है, और फाउंडेशन आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

यह सम्मान समारोह अब्बासी समाज के लिए गर्व का क्षण रहा, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा और मेहनत के बल पर कोई भी छात्रा समाज में एक मजबूत पहचान बना सकती है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति द्वारा प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,101 प्रतिभाओ को किया सम्मानित।

पाली: हैदर कॉलोनी और रुनेचा कॉलोनीवासियों को मिली राहत, नाले और रास्तों की सफाई से बदली तस्वीर।