in

पाली: हैदर कॉलोनी में बच्चों ने बनाया आकर्षक “छोटा ताजिया”, (मेंहदी) मोहर्रम का उत्साह चरम पर।

पाली। मोहर्रम का पवित्र महीना आते ही पाली की हैदर कॉलोनी में धार्मिक उत्साह चरम पर पहुंच गया है। यहां के बच्चों द्वारा तैयार किया गया एक बेहद सुंदर और आकर्षक “छोटा ताजिया” मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। साहिल, हैदर और अयान नामक तीन बच्चों ने मिलकर अपनी रचनात्मकता और समर्पण का परिचय देते हुए इस ताजिये को तैयार किया है।

 परंपरा के अनुसार मोहर्रम के दौरान बच्चे छोटे-छोटे ताजिये बनाते हैं और घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करते हैं। इस चंदे का उपयोग शरबत, छबील और हलीम तैयार करने तथा उस पर फातिहा पढ़कर उसे लोगों में वितरित करने में किया जाता है। यह न सिर्फ धार्मिक भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि बच्चों को सामुदायिक सेवा और सहयोग की सीख भी देता है।

इस छोटे ताजिये को बनाने में बच्चों ने अपनी जेब खर्च से मेहंदी खरीदी और रंग-बिरंगी पन्नियों, कार्ड शीट्स, लकड़ी की पट्टियों और अन्य सजावटी सामग्रियों का उपयोग करते हुए इसे सजाया। इनकी मेहनत और लगन से बना यह ताजिया अब मोहल्ले का केंद्र बिंदु बन गया है और स्थानीय लोग बच्चों की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: डॉक्टर कैलाश परिहार होगे बांगड़ हॉस्पिटल के नए अध्यक्ष।

युवा समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने निभाई जिम्मेदारी दुकानदारों में फैली खुशी की लहर