पाली। मोहर्रम का पवित्र महीना आते ही पाली की हैदर कॉलोनी में धार्मिक उत्साह चरम पर पहुंच गया है। यहां के बच्चों द्वारा तैयार किया गया एक बेहद सुंदर और आकर्षक “छोटा ताजिया” मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। साहिल, हैदर और अयान नामक तीन बच्चों ने मिलकर अपनी रचनात्मकता और समर्पण का परिचय देते हुए इस ताजिये को तैयार किया है।

इस छोटे ताजिये को बनाने में बच्चों ने अपनी जेब खर्च से मेहंदी खरीदी और रंग-बिरंगी पन्नियों, कार्ड शीट्स, लकड़ी की पट्टियों और अन्य सजावटी सामग्रियों का उपयोग करते हुए इसे सजाया। इनकी मेहनत और लगन से बना यह ताजिया अब मोहल्ले का केंद्र बिंदु बन गया है और स्थानीय लोग बच्चों की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।