*विधायक भाटी ने हाई टेक लाईब्रेरी के कार्यक्रम में विधायक फंड से की घोषणा*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित आशापुरा नगर हाई टेक लाईब्रेरी के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजुदगी में मुस्लिम समाज की बेटीयों को फरार्टैदार इंग्लिश में बात करते देखकर विधायक श्री भीमराज भाटी ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुबारकबाद दी।ओर कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है कि मुस्लिम समाज की छोटी छोटी बेटीयां आज शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है ओर कम्पिटीशन में 95से98प्रतिशत अंक लाकर बता दिया की मेहनत कर पढ़ाई करने से कामयाबी की मंजिल जरूर मिलती है।ओर बताया की आप सभी उपस्थित लोग भी दो रोटी कम खा लेना ईधर उधर से व्यवस्था कर लेना मगर अपने बच्चों को पढ़ाना जरूर शिक्षा है तो सब कुछ ठीक हो जायेगा। विधायक भाटी ने इस मौक़े पर मुस्लिम युवा फाउंडेशन के कारकूनों को भरोसा दिलाया कि अगर सरकार की गाइडलाइंस में विधायक फंड से सामाजिक संस्था को मदद की जा सकती है तो मैं भरोसा दिलाता हूं।की 20 लैपटॉप ओर 10 एयर कंडीशनर में संस्था को डोनेट जरूर करूंगा।यह मेरा आप से वादा रहा।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मेहराज अली चुडीगर व सभी पदाधिकारीयों की ओर से विधायक श्री भीमराज भाटी व मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई व वरिष्ठ पार्षद व पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब भाई टी ओर डाक्टर गौरव कटारिया ओर डाक्टर मौहम्मद रफीक साहब व प्रोफेसर आरिफ साहब समाजसेवी हाजी उमर भाई लौहार समाजसेवी सलीम भाई मिस्किन ओर जाकीर गौरी व एम के पठान भाजपा नेता जहीर मकरानी सहित मेहमानों का स्वागत किया ओर 101छात्र छात्राओं का बहुमान किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News