in

पाली जिले में बढ़ रही सांप के काटने की घटनाएं, परिजन मरीज के साथ कोबरा को पकड़कर अस्पताल लाए ।

पाली। जिले में इन दिनों सांप के काटने की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। ताजा मामला रानी थाना क्षेत्र के नादाणा जोधाणा गांव का है, जहां रविवार शाम को 30 वर्षीय कमला पत्नी रेवाराम को कोबरा सांप ने डस लिया।

घटना के वक्त कमला अपने घर के आंगन में काम कर रही थीं। अचानक कोबरा ने उन्हें काट लिया। इस दौरान परिजनों ने साहस दिखाते हुए कोबरा को पकड़ लिया और उसे एक डिब्बे में बंद कर पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए, ताकि डॉक्टर सांप की पहचान कर सही इलाज कर सकें।

कमला की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई में मिठाई की दुकान पर काम कर रहे उनके पति रेवाराम पाली के लिए रवाना हो गए हैं।

जिले में बढ़ते मामलों से लोग दहशत में

यह मामला कोई अकेला नहीं है। बीते कुछ दिनों में पाली जिले में सांप के काटने की चार अन्य घटनाएं सामने आई हैं।

1. एक्टिवा पर बैठे ही सांप ने काटा:

खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के सिवास गांव निवासी 63 वर्षीय कपूरदास पुत्र शेषुदास रविवार रात खेत से लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने एक्टिवा पर बैठे, उसमें पहले से छिपे सांप ने उनके पैर पर काट लिया। उन्हें भी तुरंत बांगड़ अस्पताल के ओल्ड ICU में भर्ती करवाया गया है।

2. घर में खेलते समय बच्चों को सांप ने डसा:

झूपेलाल गांव की 11 वर्षीय पायल पुत्री रामसिंह रविवार शाम घर में खेलते समय सांप के काटने का शिकार हो गई। उसका इलाज बांगड़ अस्पताल के PICU वार्ड में चल रहा है।

बासनी जोधराज गांव निवासी 12 वर्षीय प्रदीप पुत्र कूनाराम को भी घर में सांप ने काट लिया। उसका भी इलाज अस्पताल के PICU वार्ड में जारी है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सांप से बचाव व प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

विशेषज्ञों की सलाह

डॉक्टरों का कहना है कि सांप के काटने की स्थिति में घबराने की बजाय तुरंत प्राथमिक उपचार देकर मरीज को नजदीकी अस्पताल पहुंचाना चाहिए। साथ ही यदि संभव हो तो सांप की पहचान या तस्वीर भी इलाज में मददगार हो सकती है।

पाली जिले में सांप के काटने की लगातार घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। विशेषकर बरसात के मौसम में ऐसे मामले बढ़ने की आशंका रहती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित उपाय अपनाने की आवश्यकता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक श्री भीमराज भाटी ने की घोषणा ओर फाउंडेशन को दिलाया मदद का भरोसा

नई बाइक खरीदारों के लिए सरकार का बड़ा फैसला! अब मिलेंगे दो हेलमेट साथ में।