in

चोरी का खुलासा कर पुलिस प्रशासन ने निकाली चोरों की बंदोली

*पुलिस प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई कर की चोरों की गिरफ्तारी शहर वासियों ने जताया पुलिस प्रशासन का आभार*
न्यूज RJ22 News उदयपुर के सायरा अंचल में चोरी ओर नकबजनी के एक गिरोह द्वारा चोरी की घटना अंजाम देने के पश्चात व्यापारी मंडल द्वारा जल्द से जल्द चोरी के खुलासें की मांग व धरना प्रदर्शन करने पर पुलिस प्रशासन ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए। तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर चोरी में शामिल चोरी व नकब़ जनी के गिरोह को साइबर जांच कर तत्काल गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर उक्त चोरी में शामिल गिरोह की बंदोली निकाल कर जनता में कानून का इक़बाल क़ायम होने की मिसाल पेश की।जिस पर शहर वासियों ने व व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस प्रशासन टीम का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।ओर मिठाई से मुंह मीठा कराया। चोरों की बंदोली निकालते वक्त चोर भी अब कभी चोरी नही करेंगे।ओर कमाकर खाऐंगे स्लोगन बोलते हुए चल रहे थे।वही आम जनता पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। इस तरह पुलिस प्रशासन द्वारा बंदोली निकाल कर आमजन को यह संदेश दिया कि अपराधिक गतिविधियों से हमेशा बचें।ओर अपना जीवन सादगी ओर ईमानदारी से जिएं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली की अज़ीम शख्सियत को ख़िराज-ए-अक़ीदत: बाबूभाई चुड़ीगर की याद में RJ22 News की विशेष रिपोर्ट |

अजमेर में एक घंटे की तेज बारिश से तबाही,दरगाह परिसर मे एक दीवार गिरी।