in

पाली: रोटरी क्लब में महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम, 500 प्रशिक्षित महिलाओं एंव युवतियों को सम्मानित किया।

पाली। शहर के रोटरी क्लब में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत सिलाई, ब्यूटी पार्लर और मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय संगठन महामंत्री लघु उद्योग भारती के प्रकाशचंद गुप्ता, समाजसेवी पंकज शाह और पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह में लगभग 500 प्रशिक्षित युवतियों और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 50 महिलाओं को आसान किश्तों पर सिलाई मशीन और 3 महिलाओं को मिट्टी के कुल्हड़ बनाने की मशीनें वितरित की गईं। अतिथियों ने अपने संबोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और सीखे हुए हुनर के जरिए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

यह प्रशिक्षण शिविर सेवा समिति वृद्धाश्रम, रोटरी क्लब पाली और दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर संचालन और मेहंदी लगाने का प्रशिक्षण दिया गया।

समारोह में पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, राजकुमार मेड़तिया, वर्धमान भंडारी, ताराप्रकाश खंडेलवाल, प्रमोद जैथलिया, दिनेश मेहता, विकास बुबकिया, अशोक बाफना, नरेश मेहता समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण के जरिए महिलाएं भी आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं और अपने परिवार व समाज के लिए प्रेरणा बन सकती हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अल्लाह का अज़ीम तौहफा है बारिश

पुरे पाली जिले में झमाझम बारिश से राहत, देसूरी में सर्वाधिक 242 एमएम वर्षा दर्ज- लीलड़ी नदी आने पर महिलाओं ने ओढाई चुनड़ी