in

पुरे पाली जिले में झमाझम बारिश से राहत, देसूरी में सर्वाधिक 242 एमएम वर्षा दर्ज- लीलड़ी नदी आने पर महिलाओं ने ओढाई चुनड़ी

पाली। जिले भर में बुधवार अलसुबह से जारी बारिश ने समूचे क्षेत्र को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज मूसलाधार बारिश का दौर पूरे दिनभर चलता रहा। पाली शहर सहित देसूरी, बाली, सोजत, सादड़ी, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, रानी, जैतारण जैसे क्षेत्रों में पानी-पानी की स्थिति बन गई।

पाली शहर में सुबह 4 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई जो दोपहर तक जारी रही। सूरज के दर्शन दोपहर 12 बजे तक नहीं हुए, जिससे वातावरण शीतल बना रहा। शहरवासियों ने बारिश का जमकर आनंद उठाया।

अरावली क्षेत्र में झमाझम बारिश

अरावली पर्वतमाला के दोरनड़ी, करमावास पट्टा, बांसिया, गुड़िया स्टेशन, उदेशी कुआं, रायरा कलां, सिंगपुरा, बीजागुड़ा समेत कई गांवों में सुबह 4 बजे से ही बारिश शुरू हो गई थी। सुबह 7 बजे से मूसलाधार बारिश हुई जो 11 बजे तक लगातार जारी रही। अच्छी बारिश के चलते सोजत क्षेत्र की लीलड़ी नदी में पानी की आवक शुरू हुई, जिसे देखने ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीण महिलाओं ने नदी को पीली चुनरी ओढ़ाकर पूजा-अर्चना भी की।

सोजत और देसूरी में शानदार बारिश

सोजत में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई, जिससे बाजारों की सड़कों पर पानी बहता नजर आया। चंडावल और आसपास के गांवों में भी भारी बारिश हुई। सोजत क्षेत्र के नौ पुलिया बगड़ी नगर क्षेत्र में पानी भर गया। देसूरी में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 242 एमएम बारिश दर्ज की गई।

24 घंटे में प्रमुख क्षेत्रों में बारिश के आंकड़े:

देसूरी: 242 एमएम

पाली शहर: 84 एमएम

बाली: 124 एमएम

मारवाड़ जंक्शन: 118 एमएम

सोजत: 88 एमएम

जैतारण: 102 एमएम

रोहट: 77 एमएम

सुमेरपुर: 118 एमएम

रानी: 186 एमएम

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक नया सक्रिय मानसूनी सिस्टम पाली जिले की ओर बढ़ रहा है। अगले 3-4 दिन तक जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर अरावली क्षेत्र में जोरदार बारिश के आसार हैं।

जनता में खुशी की लहर

पहली झमाझम बारिश ने किसानों और आम नागरिकों के चेहरे खिला दिए हैं। बच्चे, बुजुर्ग, युवा सभी बारिश में भीगते और आनंद लेते नजर आए। लंबे समय बाद आई इस मूसलाधार बारिश से पेयजल संकट और खेती दोनों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: रोटरी क्लब में महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम, 500 प्रशिक्षित महिलाओं एंव युवतियों को सम्मानित किया।

पाली की अज़ीम शख्सियत को ख़िराज-ए-अक़ीदत: बाबूभाई चुड़ीगर की याद में RJ22 News की विशेष रिपोर्ट |