*युवा समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने पहुंचाई आमजन को राहत व्यवसायियों में फैली खुशी की लहर*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित हैदर अली शाह कालोनी बजरंग बाडी क्षेत्र में आगामी बारीश के मौसम को देखते हुए क्षेत्र के स्थानीय निवासी युवा समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित दुकानदारों के आगे नालों में जमी गंदगी ओर कुड़ा करकट की भीषण परेशानी को देखते हुए आज JCBमशीन की मदद से स्वंय खड़े रहकर साफ सफाई अभियान को गति देते हुए राहत पहुंचाने का काम किया जिससे स्थानीय दुकानदार व आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली और आगामी बारीश में जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने की पहल की। समाजसेवी अज्जू लम्बे समय से समाजसेवा कर क्षेत्र वासियों को राहत दिलाने में भागीदारी निभा रहे हैं।
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News