अजमेर। शहर में मंगलवार शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच अचानक तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दिनभर रुक-रुक कर होती रही रिमझिम बारिश के बाद शाम को एक घंटे तक जमकर बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कुल 54 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश ने शहर में तबाही भी मचाई।
सबसे बड़ा हादसा कलेक्ट्रेट के सामने एसबीआई बैंक की दीवार गिरने से हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह परिसर में भी एक दीवार ढह गई, जिससे कुछ जायरीन घायल हो गए।
भागचंद की कोठी के पास स्थित एक पुरानी दीवार भी सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
बारिश के चलते शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। जलभराव और पानी के तेज बहाव के कारण कई वाहन बह गए और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही पर लोगों ने नाराजगी जताई है। बारिश से हुए हादसों ने शहर की अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।