in

पाली सहित पुरे जिले में झमाझम बारिश से शहर हुए तरबतर,बहने लगे झरने नदी नालो मे पानी से आयी रौनक।

पाली । जिले में गुरुवार सुबह से ही मानसूनी बारिश का दौर जारी है। कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात ने पूरे जिले को भिगो दिया है। जिले के सोजत, रोहट, गुंदोज सहित कई क्षेत्रों से झमाझम बारिश की खबरें सामने आई हैं। बरसात के चलते सुबह से ही सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और आसमान बादलों से ढका रहा।

बारिश का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा जैतारण तहसील में 252 मिमी और सोजत में 159 मिमी रही। अन्य क्षेत्रों में वर्षा का यह हाल रहा:

पाली – 27 मिमी

बाली – 12 मिमी

देसूरी – 29 मिमी

मारवाड़ जंक्शन – 83.50 मिमी

रोहट – 13 मिमी

सुमेरपुर – 8 मिमी

रानी – 32 मिमी

शहर में जलभराव की समस्या

पाली शहर में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है, खासतौर से मंडिया रोड पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पूर्व पार्षद फकीर मोहम्मद ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से सिंधियों के कब्रिस्तान में पानी भर गया है, लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

सड़कें भी हुईं खस्ताहाल

बारिश की शुरुआत के साथ ही शहर की कई सड़कों की हालत बिगड़ने लगी है। कई स्थानों पर गड्ढे उभर आए हैं और डामर की परतें उखड़ने लगी हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

झरने बहने लगे, नदी-नालों में आई रौनक

मानसून की शुरुआती झमाझम बारिश ने जिले में हरियाली के साथ-साथ नदी-नालों और पहाड़ियों से बहते झरनों को भी जीवनदान दे दिया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक झरनों के दृश्य लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत में मोहर्रम को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर।