in

सोजत में मोहर्रम को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर।

सोजत। आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस चौकी सोजत सिटी में सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी श्री मासिंगा राम जांगिड़ ने की।

बैठक में सोजत वृत्ताधिकारी श्री जेठूसिंह करणोत, सोजत थानाधिकारी श्री देवीदान बारहट एवं पुलिस चौकी प्रभारी श्री कानाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में शहर के विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें सय्यद जुल्फिकार अली, सय्यद वाजिद अली, पार्षद सय्यद साजिद अली, मनीष राठी, अधिवक्ता गजेंद्र गहलोत, बाबू खां सिंधी, शहज़ाद टेलर, दलपत प्रजापत, असलम वेलिम, महेश सोनी, असलम मेहर, यूसुफ भाटी, इब्राहिम खान एवं सद्दाम शेख सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, साफ-सफाई, बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे, साथ ही आमजन से भी सहयोग की अपील की गई ताकि पर्व का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

सभी प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पर्व की तैयारियों को लेकर सकारात्मक सुझाव भी साझा किए।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजमेर में एक घंटे की तेज बारिश से तबाही,दरगाह परिसर मे एक दीवार गिरी।

पाली सहित पुरे जिले में झमाझम बारिश से शहर हुए तरबतर,बहने लगे झरने नदी नालो मे पानी से आयी रौनक।