in

पाली में कब्रिस्तान-श्मशान के पास लगाया जा रहा सिवरेज प्लांट, स्थानीय लोगों में आक्रोश

पाली, राजस्थान – पाली शहर के मिल क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप चौराहा के पास मेन बागड़िया रोड पर चल रहे सिवरेज प्लांट निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी विरोध देखा जा रहा है। यह प्लांट कब्रिस्तान और श्मशान घाट से सटी सरकारी भूमि पर लगाया जा रहा है, जिसे लेकर धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

स्थानीय नागरिकों ने जिला कलेक्टर को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मांग की है कि इस सिवरेज प्लांट की स्थापना तत्काल प्रभाव से रोकी जाए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह स्थान धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र है और यहां सिवरेज से जुड़ा गंदगीयुक्त प्लांट लगाया जाना न केवल धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है, बल्कि आसपास के पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।

प्रदूषण और दुर्गंध की आशंका के चलते स्थानीय लोग खासे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में संक्रमण फैलने की संभावना है और धार्मिक स्थलों के पास इस प्रकार की परियोजना निंदनीय है।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि प्लांट को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ताकि क्षेत्र की धार्मिक मर्यादा और नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्मार्ट मीटर का भारी विरोध सरकार बैन करे स्मार्ट मीटर जनता की आवाज

जैतारण वक्फ कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने ग्रहण किया पदभार, मरहूम सदर साबिर खान को दी श्रद्धांजलि- एडवोकेट रुस्तम खान भाटी बने सदर।