पाली । शहर में गुरुवार अलसुबह चोरों ने एक साथ तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये नकद, सिगरेट-गुटखा, कोल्ड ड्रिंक और अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की ये वारदात सुमेरपुर रोड पर कीरों के समाज भवन के पास स्थित दुकानों में हुई, जहां चोरों ने ताले तोड़कर घुसपैठ की और CCTV कैमरे भी क्षतिग्रस्त कर दिए।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के करीब 3:15 बजे जय मां नागणेचिया जनरल स्टोर एंड टी स्टॉल, मधु जनरल स्टोर, और कन्हैयालाल फास्ट फूड पर चोरों ने धावा बोला। नागणेचिया जनरल स्टोर से चोर सिगरेट, गुटखा और गल्ले में रखे नकद रुपये ले गए। मधु जनरल स्टोर से भी गुटखा, सिगरेट, महंगी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और करीब 5-7 हजार रुपये नकद चोरी किए गए। वहीं कन्हैयालाल फास्ट फूड शॉप से चोर ओवन, मोबाइल फोन और गल्ले में रखे रुपये ले उड़े।
चोरों ने तीनों दुकानों के बाहर लगे CCTV कैमरे भी तोड़ डाले ताकि उनकी पहचान न हो सके, लेकिन कुछ फुटेज में तीन संदिग्ध वारदात को अंजाम देते हुए कैद हो गए। सुबह वारदात की जानकारी मिलने पर क्षेत्रवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और CCTV फुटेज खंगाले।
फिलहाल पुलिस संदिग्धों की पहचान और तलाश में जुटी है। इलाके में एक साथ तीन दुकानों में हुई चोरी से व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।