पाली। आज, 13 जुलाई 2025 को पाली खिदमत-ए-खल्क चैरिटेबल ट्रस्ट और मुस्लिम मुसाफिर खाना के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क हिजामा शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में हिजामा पद्धति के माध्यम से कई बीमारियों का इलाज किया गया।
जोधपुर से आए एक्सपर्ट ने किया हिजामा पद्धति से उपचार
जोधपुर से आए डॉक्टर अरबाज़ खान की टीम शाहरुख खान, अब्दुल मनान, शाहरुख खान सरकार और मनान खान ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान कीं। हिजामा एक प्राचीन और इस्लामिक उपचार पद्धति है, जिसके तहत रक्तमोक्षण (ब्लड कपिंग) के ज़रिए शरीर से अशुद्ध रक्त को निकालकर विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में राहत दी जाती है।
दैनिक भास्कर के पत्रकार ओम टेलर, RJ 22 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ़ जाहिद गौरी और चीफ एडिटर सैयद फैयाज बुखारी ने भी इस पद्धति का अनुभव किया और कुछ समस्याओं से लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में 90 लोगों ने हिजामा पद्धति का उपयोग करते हुए इलाज लिया।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
इस सफल आयोजन में खिदमत-ए-खल्क की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें मुर्तजा हसन, वसीम खोखर, आसिफ जॉय, मोहम्मद सालिक, अख्तर, एम. यासीन रॉयल, जाहिद गौरी, फरहान शेख, अमजद अली अल्फ़ाज़ अनवर आलम, और अमीन गौरी शामिल थे। इन सभी के प्रयासों से पाली के निवासियों को निःशुल्क और प्रभावी उपचार का अवसर मिल सका।