कंटालिया, पाली। राजस्थान: कंटालिया की शिवानी बाई किन्नर ने सोशल मीडिया पर एक गरीब महिला के लिए घर बनवाने की मार्मिक अपील की है। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से इस नेक कार्य में मदद करने का निवेदन किया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह गरीब महिला कंटालिया में लंबे समय से बेघर है और अत्यंत दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रही है। शिवानी बाई ने इस महिला की दुर्दशा को देखते हुए यह कदम उठाया है और उम्मीद जताई है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ेंगे।
किन्नर समुदाय अक्सर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहा है और यह घटना एक बार फिर उनकी संवेदनशीलता और परोपकार की भावना को दर्शाती है। अब देखना यह है कि इस अपील का क्या असर होता है और क्या कंटालिया की इस गरीब महिला को अपना आशियाना मिल पाएगा।