in

1 रूपये के पुराने नोट के नाम पर 10 लाख की ठगी, सोशल मीडिया के झांसे में आया मुंबई का शख्स ।

मुंबई: सोशल मीडिया पर पुराने नोटों के बदले भारी रकम मिलने के दावों के झांसे में आकर एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने करीब 10 लाख रुपये गंवा दिए। मामला मुंबई के सांताक्रूज पश्चिम का है, जहां रहने वाले व्यक्ति ने साइबर पुलिस स्टेशन में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 23 फरवरी को सोशल मीडिया पर रील स्क्रॉल करते वक्त उसकी नजर एक विज्ञापन पर पड़ी, जिसमें दावा किया गया था कि एक रुपये का नोट देने पर 4.53 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। विज्ञापन में एक वॉट्सऐप नंबर दिया गया था, जिस पर उसने अपने नोट की तस्वीर भेजी।

इसके बाद पंकज सिंह नाम के व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और खुद को सिक्कों की दुकान का कर्मचारी बताया। उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 6,160 रुपये की मांग की। फिर अलग-अलग बहानों से और भी कई बार पैसे मंगवाए गए। बाद में पीड़ित को एक अन्य व्यक्ति अरुण शर्मा से मिलवाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में ठगों ने करीब 10 लाख रुपये हड़प लिए।

पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और नागरिकों से अपील की है कि इस तरह के विज्ञापनों के झांसे में न आएं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने नोट और सिक्कों के बदले लाखों रुपये मिलने वाले दावों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाेधपुर में पावर कट से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दी धरने की चेतावनी।

सीकर की बेटी विभा शर्मा ने इसरो में वैज्ञानिक बन रचा कीर्तिमान,पुरे देश मे किया राजस्थान का नाम रोशन।