बगड़ी नगर (पीपलाद): महज 6 साल की उम्र में अपनी अद्भुत कला से लोगों का दिल जीतने वाली नन्ही लोक कलाकार “छोटी रानी रंगीली” को उचित सम्मान देने की मांग उठ रही है।
पीपलाद गांव की यह प्रतिभा राजस्थान के कई मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है और अब ग्रामीण व स्थानीय लोग चाहते हैं कि उसे सम्मान मिले, ताकि उसका हौसला बढ़े और वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके।
इस संबंध में, कुकाराम मेघवाल ने बताया कि इस बच्ची का आत्मविश्वास बहुत ऊंचा है और अगर उसे सही मंच और सम्मान मिले तो वह कला के क्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि बड़े कलाकारों के साथ मंच साझा करने से इसका आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि छोटी रानी रंगीली अपनी कला से गांव और राजस्थान का नाम रोशन करेगी। इस मौके पर मोडाराम मेसन, दुर्गाराम पीपलाद, अमरनाथ सहित कई ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


