*पाली जिला मुख्यालय पर आज 4/10/2025 को मिलाद चौक नाडी मौहल्ला से सरकार ए गौसें आज़म तारीखी जुलूस के आग़ाज़ से कब्ल एक शानदार दिल अफ़रोज़ तकरीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें हजरत ने हुज़ूर गौसें आज़म की शीरत बयान की ओर मोमीनों को उनके बताएं रास्तों पर चलने का मुतालबा़ किया।
तकरीरी कार्यक्रम के बाद जुलूस ए गौसीयां का आगाज सदर हाजी मोहम्मद अशफाक मेवाफरोश की कयादत में शहर के तय शुदा मार्ग से सरकार गौसें आज़म के कलाम पढ़ते हुए निकला।
जुलूस ए सरकार गौसें आज़म का मोमीनों के चौक में पार्षद प्रतिनिधि शहजाद शेख व कमेटी की देखरेख में जश्न ए गौसुलव़रा सदर व इंतेजामीयां कमेटी की दस्तार बंदी कर जोरदार इस्तकबाल किया गया।शेख ने बताया की इस मौके पर
कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष श्री अज़ीज़ दर्द व शेख समाज के सदर सदीक शेख पूर्व पार्षद साबीर अशरफी मिडीया चीफ सत्तार साहब सिलावट व शकूर सिलावट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विपिन कुमार शर्मा का भी कमेटी की ओर से इस्तकबाल कर जश्न ए गौसुलव़रा की मुबारकबाद दी गई। ज्ञात रहें शहजाद शेख व मोमीनान इंतेजामीयां हर मुस्लिम कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कौमी काम को अंजाम देते रहें हैं।
वही कादरीयां चौक नवलखा रोड़ पर गुलाम मुस्तफा के संचालन में कमेटी सदर व इंतेजामीयां कमेटी सदर अकरम शाह जावेद पठान फरीद छीपा जावेद जिलानी नौशाद KGN इरफान पठान मौलाना सरफराज साहब
SDPI जिलाध्यक्ष रोशन सलमान मोयल सद्दाम वैलिम नजमुद्दीन वैलिम नियाज़ अली सैकैर्टेरी इम्तियाज अली जाकीर हुसैन गौरी इस्राइल खत्री अप्पू भाई RJ22 News Pali चीफ़ जाहिद गौरी इंसाफ भाई सोलंकी समाजसेवी अरबाज खान अज्जू व लियाकत गौरी व शाकीर मोयल निशार खिलेरी शोएब अली तुफैल वैलिम साबीर रंगरेज इकरामुद्दीन खत्री समाजसेवी सलीम भाई मिस्किन हसन भाटी शरीफ गौरी चांद अली शानू वैलिम सहित कमेटी मेंबर्स का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।वही कादरीयां चौक में लंगर का एतमाम भी किया गया।आज मुस्लिम समाज के घरों में सरकार गौसैं आज़म की नियाज़ फातिहा ख्वानी भी होगी। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही ओर जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

